तीसरे T20I में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

रविवार, 10 जुलाई 2022 (18:37 IST)
भारत से 0-2 से सीरीज में पिछड़ रही इंग्लैंड ने ट्रैंट ब्रिज में खेले जाने वाले अंतिम टी-20 में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

दोनों ही टी-20 में बल्लेबाजी इंग्लैंड की कमजोर कड़ी रही लेकिन फिर भी कप्तान जॉस बटलर ने यह फैसला इस कारण किया क्योंकि दोनों बार टीम पहले 50 और फिर 49 रनों से हारी और अब वह टीम इंडिया पर बड़ा स्कोर बनाकर दबाव बनाना चाहते हैं।

England have won the toss and elect to bat first in the third and final T20I.

A look at #TeamIndia Playing XI for the game.

Live - https://t.co/BEVTo51IKg #ENGvIND pic.twitter.com/JHHMW1TInu

— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
हालांकि टीम इंडिया कई अरसे से बड़् स्कोर का पीछा कर जीतने में सफल रही है। खासकर हार्दिक और दिनेश कार्तिक टीम के दो विश्वसनीय फिनिशर रहे हैं।

भारत ने अंतिम एकादश में हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह श्रेयस अय्यर, आवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई को उतारा है।

Let's go have some fun in Nottingham

Jos wins the toss and we will bat first!

We make two changes to our XI.
 #ENGvIND

— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2022
इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किये हैं जिसमें फिल साल्ट और रीस टॉप्ले को शामिल किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी