संकटग्रस्त श्रीलंका की मदद कर रहा है भारत, दिया 44,000 टन यूरिया

रविवार, 10 जुलाई 2022 (14:44 IST)
कोलंबो। भारत ने भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया मुहैया कराया है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कृषि मंत्री महिंदा अमरवीरा से मुलाकात कर उन्हें 44,000 टन से अधिक यूरिया आने की जानकारी दी।
 
भारतीय उच्चायोग ने बताया कि श्रीलंका के किसानों को समर्थन और खाद्य सुरक्षा के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों की तहत यह मदद दी गई है।
 
भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, 'उच्चायुक्त ने श्रीलंका के कृषि मंत्री से मुलाकात की और उन्हें भारत की तरफ से श्रीलंका को दी गई ऋण सुविधा के तहत आपूर्ति किए गए 44,000 टन से अधिक यूरिया के बारे में बताया।'
 

Various sections, diverse demands: one partner -#India!!!!High Commissioner met the Hon'ble Agriculture Minister and informed him about the arrival of more than 44,000 MT of urea supplied under a credit line extended by

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी