India vs England 3rd T20 : इंग्लैंड ने टॉस जीता, किया फील्डिंग का फैसला

मंगलवार, 16 मार्च 2021 (18:37 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज तीसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर है और तीसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी।

सिर्फ सीरीज ही नहीं दोनों ही टीमों के बीच में अब तक 16 टी-20 मैच हो चुके हैं और 8-8 जीत के साथ दोनों ही टीमें बराबरी पर खड़ी है।  
 
भारतीय टीम ने सुर्यकुमार यादव को बाहर बिठा कर रोहित शर्मा को अंतिम ग्यारह में खिलाया है। केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपन करेंगे और दूसरे टी-20 के मैन ऑफ द मैच इशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
 
इंग्लैंड टीम ने भी सिर्फ एक बदलाव किया है। पहले टी-20 में तेज गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड टॉम करन की जगह वापस आए हैं। 

इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मार्गन और बाकी के इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरे टी-20 में धीमी गेंदबाजी और धीमी पिच पर खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और जब इंग्लैंड की गेंदबाजी आई तो ओस ने गेंदबाजों को भारतीय गेंदबाजों की तरह गेंदबाजी नहीं करने दी। 
 
यही कारण है कि मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान विराट कोहली को जो फायदा दूसरे टी-20 में मिला था वह मॉर्गन उठाना चाहते हैं।
 
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुजरात क्रिकेट संघ के साथ साथ राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लम्बी बातचीत करने के बाद यह फैसला किया कि इस सीरीज के शेष तीन मैच अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।

भारतीय टीम - केएल राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल
 
इंग्लैंड टीम - जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेरेस्टो, डेविड मलान, इयॉन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी