अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है। इस सीरीज में यह तीसरी बार है जब इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीता है।
गौरतलब है कि इस सीरीज में अब तक जो भी टीम दूसरी बल्लेबाजी करने उतरी है वह मैच जीतने में सफल हुई है। बावजूद इसके की ओस की इस पिच पर गैरमौजूदगी रही है। ओस के कारण गेंदबाजी करनी मुश्किल और बल्लेबाजी काफी आसान हो जाती है।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी आधी चिंताए कम कर ली है। ना केवल सीरीज में बल्कि कुल मुकाबले में भी इंग्लैंड 9 टी-20 मैच और भारत 8 टी-20 मैच जीतने में सफल हुआ है।
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुजरात क्रिकेट संघ के साथ साथ राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लम्बी बातचीत करने के बाद यह फैसला किया कि इस सीरीज के शेष तीन मैच अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।पिछला मैच भी बिना दर्शकों के खेला गया था जो इंग्लैंड 8 विकेट से जीतने में सफल रहा था।
इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टी-20 मैच की ही टीम खिलाई है। वहीं भारत ने दो बदलाव किए हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चहर गेंदबाजी करेंगे और ईशान किशन को पिछली रात ग्रोइन इंजुरी हो गई थी, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव खेलेंगे।