नई दिल्ली। वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन को साल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया। विश्व कप में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड को खिताब जीतने के लिए 4 मैचों में 4 जीत की जरुरत थी। मोर्गन के नेतृत्व में टीम यह कारनामा करने में सफल रही जहां फाइनल में टीम ने सुपर ओवर के टाई होने के बाद न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।
इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को साल का सर्वश्रेष्ठ पदार्पण करने वाला खिलाड़ी चुना गया जबकि एकदिवसीय विश्व कप में 3 विकेट लेकर भारत के अभियान को खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाले मैट हेनरी की गेंदबाजी को साल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन चुना गया। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और एलीसे पैरे को महिलाओं में क्रमश: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी पुरस्कारों के लिए चुना गया।