कुल 12 पुरस्कारों में से तीन पुरस्कार भारतीय खिलाड़ियों को मिले जो किसी एक देश के खिलाड़ियों को मिले सर्वाधिक पुरस्कार हैं। हरमनप्रीत ने विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में भारत उप विजेता रहा था और हरमनप्रीत के प्रदर्शन को महिला बल्लेबाजी में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया।
उनके साथी नाथन लियोन ने बेंगलुरु टेस्ट में 50 रन देकर आठ विकेट लिए, जिसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन आंका गया। इविन लुईस को किंग्सटन में भारत के खिलाफ 125 रन की पारी के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजी प्रदर्शन पुरस्कार मिला।
फखर जमां और मोहम्मद आमिर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें क्रमश: सर्वश्रेष्ठ वन डे बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया। विजेताओं का चयन 18 सदस्यीय ज्यूरी ने किया, जिसमें इयान चैपल, रमीज राजा, कर्टनी वाल्स, मार्क बूचर, डेरेल कलिनन, रसेल अर्नोल्ड जैसे क्रिकेटर और पूर्व अंपायर साइमन टफेल भी शामिल थे। (भाषा)