दिल्ली के उपकप्तान बने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Video)

WD Sports Desk
सोमवार, 17 मार्च 2025 (18:15 IST)
दिल्ली कैपिटल्स ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को सोमवार को उप कप्तान नियुक्त किया।दिल्ली की टीम ने इससे पहले शुक्रवार को भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया था।

आईपीएल में अब तक 145 मैच खेलने वाले 40 साल के डु प्लेसी ने 4571 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 से अधिक का रहा। उन्होंने साल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिताबी जीत के अभियान के दौरान 633 रन बनाए। वह इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख