पहले टी-20 में मंझधार से निकाली भारत की पारी
पहले टी 20 में जहां भारत के लगातार विकेट गिर रहे थे वहीं रविंद्र जडेज़ा कंगारुओं पर प्रहार कर रहे थे। अगर वह विकेट पर टिक के न खेल पात तो भारत 160 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को नहीं दे पाता। यह मैच भारत सिर्फ 13 रन से जीता। इससे जड़ेजा की अर्धशतकीय पारी की अहमियत पता चलती है।
तीसरे वनडे में हार्दिक के साथ मिलकर भारत को पहुंचाया 300 तक
एक समय भारत की स्थिति बेहद नाजुक थी। अर्धशतक जमा चुके कप्तान विराट कोहली का विकेट जब गिरा तो भारत 152 पर 5 विकेट गंवा चुका था।इसके बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने पिच पर टिक कर बल्लेबाजी की और अंतिम 6 ओवरो में 85 रन बनाए। दोनों ने ही छठवें विकेट के लिए 150 रनों की अविजित साझेदारी की। जिससे भारत 300 के लक्ष्य तक पहुंच सका। यह मैच भी भारत ने 11 रनों से जीता।