चौथे दिन का मैच धुलने के बाद ICC पर भड़के फैंस, सहवाग ने भी लिए मजे
सोमवार, 21 जून 2021 (20:06 IST)
जिसका डर था वही देखने को मिला। साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन भी बारिश ने ग्रहण लगा दिया। कहने को तो यह एक ऐतिहासिक मुकाबला है लेकिन अभी तक मैच में ऐतिहासिक जैसे कुछ देखने क नहीं मिला है।
सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा आईसीसी का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं अब तो कई सरे क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी अपने बयानों में यह बात कह चुके हैं कि जब आईसीसी को साउथम्प्टन के मौसम का पूरा-पूरा आईडिया था तो उसके बाद भी फाइनल को इस वेन्यू पर क्यों कराया गया।
— Tweeting Quarantino (@rohitadhikari92) June 21, 2021
वैसे देखा जाए तो यह बात बहुत हद तक सही भी है, क्योंकि यह कोई ऐसा वैसा मुकाबला नहीं बल्कि 144 सालों के टेस्ट इतिहास का सबसे अहम मुकाबला है जिसके लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों फाइनलिस्ट टीमों ने दो सालों तक कड़ी मेहनत करके खुद को यहां पहुंचाया है।
Batsman ko bhi Timing nahi mili dhang ki, aur ICC ko bhi#WTCFinal
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बल्लेबाजों को भी ढ़ंग से टाइमिंग नहीं मिली और न ही आईसीसी को।'