रिकी पोंटिंग से जीते थे पांच मैन ऑफ द मैच बैज : अक्षर पटेल

सोमवार, 4 मई 2020 (17:51 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग अपनी टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में खुद एक विशेष बैज दिया करते थे। 
 
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टीम के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में यह खुलासा करते हुए कहा कि रिकी उस खिलाड़ी को अलग से ड्रेसिंग रूम में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया करते थे जिस खिलाड़ी ने टीम के शानदार प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। 
 
पटेल ने कहा, 'मैंने पिछले सत्र में पांच बार यह बैज जीता था। यह देखकर अच्छा लगता है जब आपके प्रदर्शन को व्यक्तिगत रूप से सराहा जाता है। आपके लिए यह सुखद होता है कि आपने अपनी टीम की जीत में योगदान दिया है।' 26 वर्षीय पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 2019 के पिछले सत्र की नीलामी में 5 करोड़ रुपए में खरीदा था। 
पटेल इससे पहले पांच सत्र किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे। पटेल ने दिल्ली के लिए अपने पहले सत्र में 10 विकेट लेने के अलावा 110 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम पिछले सत्र में प्लेऑफ में पहुंची थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी