टॉम मूडी ने किया स्टीव स्मिथ का समर्थन, बोले- पिंजरे में बंद शेर हमले को तैयार है...

Webdunia
बुधवार, 6 जनवरी 2021 (21:26 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में जूझने वाले स्टीव स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा कि यह स्टार बल्लेबाज पिंजरे में बंद शेर है, जो हमले के लिए तैयार है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले स्मिथ पहले दो टेस्ट में सिर्फ 10 रन बना पाए हैं और मूडी ने कहा कि वह बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं।

मूडी ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, आपको उनका रिकॉर्ड देखना चाहिए, वे बड़ी पारी खेलने के करीब हैं, इससे अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं मिलती, लेकिन यह आपको बताता है कि पिंजरे में शेर बंद है जो हमला करने को तैयार है और वह नए साल में रन बनाए यह सुनिश्चित करने के लिए उनसे अधिक प्रतिबद्ध कोई और नहीं होगा

उन्होंने कहा, (केन) विलियमसन, (विराट) कोहली और स्मिथ को लेकर हमेशा बातें होती हैं, इसलिए वह यह सुनिश्चित करने को बेताब होगा कि नियमित रूप से इस बातचीत का हिस्सा बना रहे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में गुरुवार से खेला जाएगा। चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख