पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स और माइकल वॉन ने दिया रविंद्र जड़ेजा के बारे में घटिया बयान

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (12:22 IST)
किसे पता था कि 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जड़ेजा के प्रदर्शन की जगह उनका क्रीम मांगना हो जाएगा। मोहम्मद सिराज से रविंद्र जड़ेजा ने अपनी उंगली पर क्रीम लगाने के लिए मांगी तो उसमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा दिया। 
<

What is it he is putting on his spinning finger ? Never ever seen this … #INDvsAUS https://t.co/NBPCjFmq3w

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 9, 2023 >
सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स  ही नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी भारतीय क्रिकेट फैंस को चिढ़ाने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट के ट्वीट को रीट्विट करके कहा कि कोई स्पिन गेंदबाज ऐसा पदार्थ अपनी उंगली पर लगाते हुए कभी नहीं देखा। यही नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर ने इस पूरे मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि दिलचस्प है। 

एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसमें जडेजा अपने टीम के साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं तर्जनी पर लगाते और रगड़ते हुए दिख रहे हैं। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया कि यह 'उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम' था। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के सदस्य डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध झेल चुके हैं।