मुर्तजा के छोटे भाई मोरसलिन बिन मुर्तजा ने यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (यूएनबी) से कहा, ‘उन्हें दो दिनों से बुखार था। शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच की गई जिसका नतीजा हमें आज (शनिवार) मिला है। वह पॉजिटिव पाए गए है और वह ढाका के अपने घर में पृथकवास में रह रहे है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।’ स्थानीय मीडिया के मुताबिक मुर्तजा के परिवार के कुछ सदस्य इस बीमारी से संक्रमित पाए गए थे।
मुर्तजा संसद के सदस्य है और इस महामारी के दौरान राहत अभियान चला रहे थे। मुर्तजा के अलावा वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई और बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिए पदार्पण किया था लेकिन 2006 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए।
पिछले महीने बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशफिकुर रहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। बांग्लादेश में एक लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आए है। पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। (भाषा)