अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी के लिए जल्दी मौका देने की बात हो या फिर पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज को देर से गेंद थमाने की, रहाणे का हर फैसला बेहतर साबित हुआ, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 195 रन पर सिमट गयी।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट किया, रहाणे ने गेंदबाजी में शानदार बदलाव करने के साथ क्षेत्ररक्षकों को सही जगह खड़ा करने में चतुराई दिखायी। गेंदबाजों ने भी इसका परिणाम दिया। अश्विन, बुमराह, सिराज शानदार थे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 पर ऑल आउट करना बेहतरीन प्रयास है। पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाने का दारोमदार अब बल्लेबाजों पर है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न भी रहाणे से प्रभावित दिखे।उन्होंने ट्वीट किया, एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) में क्रिकेट का शानदार दिन। लंबे समय के बाद ऐसी शानदार पिच तैयार करने के लिए मैदानकर्मियों को बधाई। ऐसी पिचें और अधिक होनी चाहिये। भारतीय गेंदबाज आज बेहतरीन थे और रहाणे ने शानदार तरीके से नेतृत्व किया। क्या भारतीय टीम कल पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकती है?
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण पदार्पण कर रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के साथ कप्तान रहाणे से प्रभावित दिखे।उन्होंने ट्वीट किया, भारत ने आज के दिन शानदार खेल दिखाया। गेंदबाजों ने एक बार फिर प्रभावित किया, पदार्पण कर रहे दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे दिखे, रहाणे ने शानदार कप्तानी की और सबसे जरूरी बात यह की टीम एडीलेड की हार को पीछे छोड़ चुकी है।(भाषा)