26 दिसंबर : बॉक्सिंग डे टेस्ट समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर
शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (08:53 IST)
नई दिल्ली। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट, कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन, किसान आंदोलन समेत इन खबरों पर 26 दिसंबर, शनिवार को रहेगी सबकी नजर...
09:21 AM, 26th Dec
कोरोना काल में सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिन के मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा में कोरोना विस्फोट... 28 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र से पहले विधानसभा से जुड़े 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है... संक्रमण के चलते विधानसभा में प्रवेश से पहले सभी विधायकों को कोरोना रिपोर्ट दिखाना होगी...
केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान यूनियनों की शनिवार को फिर बैठक। इसमें ठहरी हुई बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र के न्योते पर कोई औपचारिक फैसला किया जाएगा।
कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन 8 यूरोपीय देशों में पाया गया है। तेजी से लोगों में फैलने वाले इस स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में घबराहट दिखाई दे रही है। कई देशों ने ब्रिटेन की फ्लाइटें रद्द कर दी है।
सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो विकेट की मदद से भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शुरुआती सत्र में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 65 रन पर निकाल दिए। कप्तान अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी से भारत ने टर्न और उछाल लेती पिच पर पहले सत्र में दबदबा बना लिया।