सचिन से लेकर लक्ष्मण ने दी टीम इंडिया को बधाई लेकिन इस पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट रहे सबसे मजेदार

मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (12:10 IST)
पांचवे दिन की पिच काफी सपाट नजर आ रही थी ऐसे में भारतीय फैंस पहले सत्र के बाद यह अंदाजा लगा रहे थे कि शायद यह मैच ड्रॉ हो जाए। टीम के धाकड़ स्पिनर अश्विन भी बैंच पर बैठे थे लेकिन दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने गजब की वापसी की और इंग्लैंड के 4 विकेट 6 रनों के भीतर ही गिरा दिए।

What a comeback!

The boys just kept bouncing back after every setback. What a way to stamp authority on the last day when England were 77/0. Way to go guys!

Let’s make it 3-1. #ENGvIND pic.twitter.com/tHjrtE5Bo8

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 6, 2021
ओवल पर ऐतिहासिक और शानदार जीत के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को बधाई दी है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा कि क्या गजब की वापसी है। पिछड़ने के बाद हर बार लड़कों ने मैच बनाया। अंतिम दिन के शुरु होने से पहले इंग्लैंड 77-0 था। इस जीत को 3-1 बनाइए।

Great show ..The skill is the difference but the biggest difference is the absorbing power of pressure..indian cricket is far ahead then the rest @BCCI

— Sourav Ganguly (@SGanguly99) September 6, 2021
बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय टीम का बढ़िया प्रदर्शन। खेलने के तरीके से ज्यादा यह महत्वपूर्ण है कि दबाव को कैसे झेला जा सकता है। भारतीय टीम पिछली कई टीमों से बेहतर है।

Comeback karke consistently jeetne waale ko #TeamIndia kehte hain.

So proud of this Team #ENGvIND pic.twitter.com/cEJUvLvpeX

— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 6, 2021
सौरव और सचिन के साथ सलामी बल्लेबाजी कर चुके भारतीय पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वापसी करके लगातार जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं।

This is a very special Test Match win. After being 127/7 on the first day, not many teams can make a comeback and win a away test the way Team India have done. That is why this is a very special Indian Team. Congratulations to everyone for playing their part in a memorable win. pic.twitter.com/9XDJCCrAwC

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 6, 2021
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा कि यह टेस्ट जीत विशेष है क्योंकि कम ही बार देखा गया है कि कोई टीम 127 पर 7 विकेट गंवा कर अंत में टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है। टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई।

Two pictures. Same emotion. #INDvENG pic.twitter.com/LYUbSmIdjl

— DK (@DineshKarthik) September 6, 2021
इसके अलावा विकेटकीपर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने दो तस्वीरें शेयर कर भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने लॉर्ड्स और ओवल की टेस्ट जीत के लम्हें को तस्वीर के माध्यम से शेयर किया। दिलचस्प बात यह है दोनों बार जेम्स एंडरसन को आउट कर टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा।

So proud of the boys for playing exceptionally well. Congratulations Team India Many more to come #INDvENG  https://t.co/TccP9nhmqM

— Suresh Raina (@ImRaina) September 6, 2021
पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि बेहतरीन खेलने के लिए टीम को बधाई यह आगे भी जारी रहेगा।

Great win boys ! Amazing stuff bowlers have done it again !! Congratulations to @Jaspritbumrah93 on fastest 100 test wickets #gamechanger great to see @y_umesh coming back with a bang ! Aur @imShard aapki batting ke to kya kehney  #INDvENG

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 6, 2021
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी कहा कि यह जीत शानदार है। गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां विकेट लिया। उमेश यादव को वापसी करते हुए देखना अच्छा लगा और शार्दुल ठाकुर आपकी बल्लेबाजी के तो क्या कहने।

वसीफ जाफर ने किया इंग्लैंड पर कटाक्ष

अपने चुटीले ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहे वसीम जाफर ने इंग्लैंड की टीम पर कटाक्ष किया और भारतीय टीम को बधाई भी दी। सिलसिवार ट्वीट्स में जाफर ने यह काम किया। यह पूर्व भारतीय सलामी टेस्ट बल्लेबाज ट्विटर पर काफी सक्रिय रहता है।

.@imVkohli and his team are doing a mighty fine job of inspiring the next generation. #ENGvIND #testcricket pic.twitter.com/lkUrRpYQmU

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 6, 2021

The Angrez this series #ENGvIND pic.twitter.com/xFRejslJlw

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 6, 2021

After this tweet Team India pulled off:
SCG
Gabba
Lord's
Oval. #ENGvIND https://t.co/FT0eFgiau0

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 6, 2021

विदेशी क्रिकेटरों ने भी की तारीफ

सिर्फ भारत के ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भी टीम इंडिया की तारीफ की।

That has been 5 days of great Test cricket .. India far too strong overall .. I thought @imVkohli produced a tactical masterclass today out in the middle .. was always ahead of the game .. knew exactly how to play this morning then pounced when it started reversing #ENGvIND

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 6, 2021
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत ने पांचो दिन मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। विराट कोहली ने पांचवे दिन के बीच में एक बेहतरीन कप्तानी का मुजायरा किया। जब गेंद रिवर्स स्विंग लेने लगी तो भारत पूरी तरह मैच में वापसी कर चुका था। इसके अलावा भी वॉन ने टीम इंडिया की तारीफ दूसरे ट्वीट्स में की।

Congratulations .@imVkohli & the entire Indian team on another terrific win. What you guys have all achieved together over the last 12 months is absolutely magnificent ! Clearly the best test team in the world & that title is thoroughly deserved too ! Long live test cricket

— Shane Warne (@ShaneWarne) September 6, 2021
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने भी भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपने जो 12 महीनों में पाया है वह काफी बेहतरीन है। एक और टेस्ट जीत की बधाई। आप विश्व की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम हैं। टेस्ट क्रिकेट अमर रहे। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी