'सबको टीका, मुफ्त टीका' हैशटेग के साथ उन्होंने एक ट्वीट में कहा, टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट की पिच पर आज का दिन शानदार रहा (एक बार फिर)। हमेशा की तरह 'टीम इंडिया' की जीत हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 11 दिनों में तीसरी बार- सोमवार को कोविड-19 टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 1,05,76,911 खुराक दी गई। उन्होंने कहा कि देर रात तक दिनभर के अंतिम आंकड़ों के संकलन के साथ यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।