भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने जीत के लिए टीम की सराहना की और कहा कि रहाणे ने कोहली की गैरमौजूदगी में शानदार नेतृत्वक्षमता दिखाई। कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश मेंकहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई, एडीलेड में खराब क्रिकेट खेलने के बाद शानदार मैच, आपने हमें गौरवांवित किया। अजिंक्य रहाणे, आप और आपकी टीम पर गर्व है, आपके साथ आपका कप्तान नहीं है लेकिन आपने रास्ता दिखाया और ऐसा करते रहिए। शानदार काम किया।