क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, विनोद कांबली, समीर दिघे, पूर्व हॉकी कप्तान एमएम सोमैया और मुंबई क्रिकेट संघ के मौजूदा तथा पूर्व अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।
वाडेकर के पार्थिव शरीर को खुले ट्रेक में दादर स्थित शिवाजी पार्क जिमखाना ले जाया गया। जिमखाना में भारत के पूर्व कप्तान संदीप पाटिल, निलेश कुलकर्णी, घरेलू क्रिकेटर पद्माकर शिवालकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। (भाषा)