यह 4 भारताय खिलाड़ी अभ्यास मैच में उतरे टीम इंडिया के खिलाफ, हुआ जोरदार स्वागत (Video)

गुरुवार, 23 जून 2022 (16:58 IST)
भारत ने लेस्टरशायर के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया के लिए यह अभ्यास मैच बेहद अहम है क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी हमेशा लड़खड़ाती है और थोड़ा बहुत फॉर्म पाने का मौका अभ्यास मैच ही देता है।

एक दिलचस्प बात यह थी कि टीम इंडिया के 4 धुरंधर खिलाड़ी विरोधी टीम लेस्टरशायर  की अंतिम ग्यारह में शामिल थे। इनमें से सबसे बड़ा नाम था चेतेश्वर पुजारा का जिन्होंने काउंटी क्रिकेट खेल कर ही अपनी फॉर्म पाई थी और इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी।

#TeamIndia Captain Rohit Sharma wins the toss and we will bat first against @leicsccc in the four-day practice match. pic.twitter.com/0SN98i9nAS

— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
इसके बाद ऋषभ पंत भी लेस्टरशायर की टीम का हिस्सा हैं। जो पिछले 2 साल टेस्ट टीम में स्थाई रूप से भारत के विकेटकीपर हैं।

इसके अलावा टीम इंडिया की गेंदबाजी के मुख्य अस्त्र जसप्रीत बुमराह भी लेस्टरशायर टीम का हिस्सा है जो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को गेंदबाजी करेंगे।

इसके अलावा एक और टेस्ट गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इस ही टीम का हिस्सा हैं। अपनी लंबाई और स्विंग के कारण इंग्लैंड में वह काफी विकेट ले सकते हैं।

That is some welcome for a practice game. Leicester is buzzing. #TeamIndia pic.twitter.com/uI5R6mafFV

— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
हालांकि यह बात पता तब चली जब लेस्टरशायर टीम मैदान पर उतरी और भारतीय परिधानों में सजे कलाकारों ने उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी