दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) बुधवार को चार्टर विमान से ऑस्ट्रेलिया के 2 महीने के दौरे पर रवाना हो गई, जहां वह 2 साल पहले ऐतिहासिक टेस्ट शृंखला की जीत की सफलता को दोहराना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी पीपीई किट पहने हुए हैं। यह दौरा कोविड-19 महामारी के बीच हो रहा है।