इस समय मेरा ध्यान सिर्फ केकेआर पर : गौतम गंभीर

गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (00:18 IST)
मुंबई। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि इस समय उनका ध्यान सिर्फ अपनी टीम की जीत पर है और वे भारतीय टीम में वापसी की नहीं सोच रहे हैं।
गंभीर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस समय यह आईपीएल की बात है और मैं सिर्फ रन जुटाने पर ध्यान लगा रहा हूं ताकि केकेआर को जीत में अपना योगदान दे सकूं। केकेआर पांच मैचों में चार जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है और गंभीर इन पांच मैचों में 237 रन बनाकर टीम के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं। 
 
गंभीर ने कहा, मेरा मुख्य काम रन जुटाना और केकेआर को जीत दिलाना है, मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं। बाकी मैं इसके आगे ज्यादा नहीं सोचता। इसी तरह मैं हमेशा अपना गेम खेलता हूं। जब मैं दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलता था, मैं दिल्ली को जीत दिलाने की कोशिश करता था और जब मैं आईपीएल में केकेआर के लिए खेलता हूं तो मेरा लक्ष्य केकेआर को जीत दिलाना होता है। 
 
दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान गंभीर ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच ओवल में अगस्त 2014 में खेला था और इस पांचवें टेस्ट में भारत पारी से हार गया था जिमसें उन्होंने शून्य और तीन रन बनाए थे। इसके बाद से उन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारुपों की टीम के लिए कभी नहीं चुना गया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें