गुडविल एम्बेसेडर के सवाल पर गंभीर ने साफ शब्दों में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) यदि किसी खिलाड़ी को चुनता तो बेहतर होता। उन्होंने कहा, 'इस देश में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। मुझे खुशी होती कि यदि अभिनव बिंद्रा या किसी ऐसे ही व्यक्ति को गुडविल एम्बेसेडर बनाया जाता, जिसने खेलों के लिए अपना योगदान दिया है।