इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने अकेले दम पर हराया पाकिस्तान को (Video)

WD Sports Desk

बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (13:42 IST)
SAvsPAK जॉर्ज लिंडे (48 रन और चार विकेट) के हरफनमौल प्रदर्शन और डेविड मिलर (82) रनों की आतिशी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 11 रनों से शिकस्त दी। जॉर्ज लिंडे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

दक्षिण अफ्रीका के 183 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने बाबर आजम (शून्य) का विकेट तीसरे ही ओवर में गवां दिया। इसके बाद सईम अयूब ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में ऐंडिले सिमेलाने ने सईम अयूब (31) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 10वें ओवर मे लिंडे ने उस्मान खान (नौ) को आउट किया। तय्यब ताहिर (18), शाहीन शाह अफरीदी (नौ), इरफान खान (एक) और अब्बास अफरीदी (शून्य) पर आउट हुये।

हालांकि कप्तान मोहम्मद रिजवान एक छोर थामे खड़े रहे। 20वें ओवर में वेना मफाका ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर पाकिस्तान के मैच जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। रिजवान ने 62 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुये (74) रनों की पारी खेली। हारिस रउफ (दो) और सुफियान मकीम (पांच) रन बनाकर नाबााद रहे। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच हार गई।

वेस्टइंडीज की ओर से जॉर्ज लिंडे ने 21 रन देकर चार विकेट लिये। वेना मफाका को दो विकेट मिले। ऑटनील बार्टमैन और ऐंडिले सिमेलाने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

The cat is out the bag

George Linde may have missed the bus for the match, but he still TURNED UP for the Proteas in a big way, with a “Man of the Match” performance.

Maybe being late is the secret?#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/G7AgZAhHGA

— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 11, 2024
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर (82) और जॉर्ज लिंडे (48) रनों की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 183रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान हाइनरिक क्लासन (12) और वेना मफाका (नाबाद (12) रनों का योगदान दिया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट झटके। अब्बास अफरीदी को दो विकेट मिले। सुफियान मकीम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय पर 8 विकेट पर 141 हो गया था। लेकिन लिंडे ने निचले क्रम के गेंदबाज मकाफा जो अंडर 19 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं उनके साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की।

इसमें से अंतिम ओवरों में उन्होंने सुफियान पर 3 छक्के लगाए। वह अपना अर्धशतक भले ही पूरा ना कर सके हों लेकिन उनका योगदान मैच जिताऊ रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी