बुरे फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल की अब 25 फीसदी मैच फीस भी गई

WD Sports Desk

बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (16:30 IST)
पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है।छत्तीस वर्ष के मैक्सवेल ने धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है।

बीसीसीआई ने एक ईमेल में कहा ,‘‘ पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । इसके अलावा उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ ग्लेन मैक्सवेल ने अपराध और मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है। लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’’

बल्ले और गेंद से फॉर्म के लिये जूझ रहे मैक्सवेल ने चेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दूसरी ही गेंद पर रिटर्न कैच दे दिया था। पंजाब ने हालांकि मैच 18 रन से जीता। अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 31 रन बनाए हैं जिसमें से 30 रन एक ही मैच में आए हैं। 2 मैचों में वह खाता भी नहीं खोल सके।

While the exact nature of Glenn Maxwell's offence has not been made public by the IPL, a statement said that Maxwell "admitted to the Level 1 offence under article 2.2 (abuse of fixtures and fittings during the match) and accepted the match referee's sanction"… pic.twitter.com/iBmqTivsQz

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 9, 2025

Sanjay Manjrekar on Glenn Maxwell pic.twitter.com/y5AWLtJPsM

— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 7, 2025

Leadership in academy like Glenn Maxwell, unreal aura.

Senior academy council appreciated his today's knock of 1(2). pic.twitter.com/3tciIM0FnF

— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 8, 2025
4.20 करोड़ रुपए में ग्लेन मैक्सवेल  फिर बने थे पंजाबी

IPL Mega Auction में 2 करोड़ के आधार मूल्य वाले ग्लेन मैक्सवेल के लिए पंजाब और हैदराबाद में भिड़ंत हुई। लेकिन शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि कोई भी फ्रैंचाइजी इनके लिए बोली नहीं लगाएगा।4.20 करोड़ रुपए में वह अपने पुराने घर पंजाब किंग्स में गए।लेकिऩ अभी तक उन्होंने कुछ खास नहीं किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी