45 साल के हुए टर्बनेटर, आज भी कायम है उनके यह 10 रिकॉर्ड्स

WD Sports Desk

गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (13:40 IST)
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह आज 45 वर्ष के हो गए हैं। भज्जी का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जलंधर शहर में हुआ था। हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 28 टी20 आई मैच खेले। बीते कुछ सालों से भले ही हरभजन सिंह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो लेकिन आज भी क्रिकेट के गलियारों में उनकी चमक कम नहीं हुए है।

90 के दशक में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को अनगिनत मुकाबले जीताए। भज्जी ने मैदान पर गेंद से जलवा दिखाने के साथ-साथ बल्ले से भी खूब धमाल मचाया। हरभजन ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट और इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय खेला था। वहीं 2016 टी20 एशिया कप में वह अंतिम बार राष्ट्रीय टीम के लिए टी20 मैच खेलते नजर आए थे।

 intl. matches
intl. wickets

First #TeamIndia bowler to scalp a Test hat-trick

ICC World Twenty20 & CC World Cup-winner

Here's wishing the legendary Harbhajan Singh a very Happy Birthday @harbhajan_singh pic.twitter.com/ZJiSMJpsnq

— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
आज भले ही भज्जी भारतीय टीम का हिस्सा न हो लेकिन उनके कुछ रिकार्ड्स आज भी कायम है। मैदान पर हमेशा अपने दमदार अग्रेशन के लिए जाने जाने वाले हरभजन सिंह के ऐसे ही कुछ रिकार्ड्स पर चलिए डालते हैं एक नजर :
 


हरभजन सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

मैच विकेट बेस्ट 5 विकेट 10 विकेट रन अर्धशतक शतक बेस्ट
367 711 8/84 28 5 3570 9 2 115


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी