वे तब क्रीज पर उतरे, जब बड़ौदा का स्कोर 3 विकेट पर 307 रन था, लेकिन उनके जाने से बड़ौदा 436 रनों पर सिमट गई। स्टंप तक मुंबई की टीम 2 विकेट गंवाकर 20 रन बना चुकी है। ये दोनों विकेट पंड्या ने ही हासिल किए जिससे मुंबई की कुल बढ़त 49 रनों की हो गई।
बड़ौदा ने सुबह 1 विकेट पर 244 रनों से आगे खेलना शुरू किया। आदित्य वाघमोडे ने 87 रनों को शतक में बदलकर 114 रनों की पारी खेली जबकि विष्णु सोलंकी 128 रनों में केवल 5 रन जोड़ सके। शिवालिक शर्मा (51) और पंड्या ने उम्मीद जगाई लेकिन अचानक विकेट गंवाने से टीम की बढ़त हासिल करने की कोशिश नाकाम रही। रायस्टन डायस ने 99 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि शुभम रंजने ने 3 और आकाश पारकर ने 2 विकेट प्राप्त किए।