विराट ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में एक टीम के रूप में हमने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी के टीम में नहीं होने के बावजूद ऐसी जीत हासिल करने से मुझे टीम पर गर्व हो रहा है। हाल ही में हुए आईपीएल में सभी ने 14 मुकाबले खेले और उन्हें अपनी रणनीति पता थी। टी नटराजन ने शानदार प्रदर्शन किया और शार्दुल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।