वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की बदइंतजामी पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या

बुधवार, 2 अगस्त 2023 (12:50 IST)
INDvsWI भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने यहां दौरे पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इन मसलों का हल निकालने पर गौर करना चाहिये।रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक की कप्तानी में भारत ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

हार्दिक ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है। लेकिन अगली बार जब हम यहां आये तो चीजें बेहतर हो सकती है। यात्रा से लेकर हर चीज के प्रबंधन तक। पिछले साल भी कुछ परेशानियां हुई थी।’’

Hardik Pandya criticises West Indies Cricket for not providing basic necessities to Team India! #WIvIND #HardikPandya #CricketTwitter pic.twitter.com/hTqCo1Hhlf

— OneCricket (@OneCricketApp) August 2, 2023
उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज क्रिकेट को इस पर गौर करके यह सुनिश्चित करना चाहिये कि जब कोई टीम दौरे पर आती है तो उसे लक्जरी नहीं चाहिये होती है , बल्कि मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाना चाहिये।’उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा हमने यहां खेलने का पूरा मजा लिया।’’

इससे पहले भारतीय टीम की त्रिनिदाद से बारबडोस की देर रात की फ्लाइट करीब चार घंटे देरी से रवाना हुई जिससे श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हुई। उन्होंने बीसीसीआई से इसे लेकर नाराजगी जताई थी।

लंबे समय से बुरे फॉर्म से गुजर रहे हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में रंग में दिखे। पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 56 रन जोड़े। कप्तान पांड्या ने खुद 52 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 70 रन बनाकर अपनी पारी का अंत किया।

HHH= Hard-Hitting Hardik

Another day of power-packed Pandya action#SabJawaabMilenge #JioCinema #WIvIND pic.twitter.com/mj1zvyHTg5

— JioCinema (@JioCinema) August 1, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी