T20I में शुरु होगा हार्दिक युग, बयान से लगता है पांड्या ही होंगे भविष्य के कप्तान

गुरुवार, 17 नवंबर 2022 (14:00 IST)
वेलिंगटन: भारत के कार्यवाहक टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुरूवार को कहा कि 2024 टी20 विश्व कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जायेगा।हार्दिक पांड्या के बयान से लगता है कि उन्हें हरी झंडी दे दी गई है। अगर ऐसा नहीं होता तो वह इतने भरोसे के साथ ऐसा नहीं कह सकते थे। कुछ और भी बातें उन्होंने टी-20 के नए युग के बारे में कहीं।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हार गई।न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की कप्तानी कर रहे पंड्या ने कहा कि टीम को विश्व कप की नाकामी से उबरना होगा।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘हम सभी जानते हैं कि विश्व कप के प्रदर्शन से निराशा है लेकिन हम पेशेवर हैं और इससे उबरना होगा। हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा। अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।’’

अगला टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा। ऐसी संभावना है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की रवानगी होगी।

पंड्या ने कहा ,‘‘ अगले टी20 विश्व कप में अभी दो साल है। हमारे पास नयी प्रतिभायें तलाशने के लिये समय है। काफी क्रिकेट खेली जायेगी और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ रोडमैप अभी से शुरू होता है लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी है। हमारे पास काफी समय है तो हम आराम से इस पर विचार करेंगे। फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी यहां खेलने का मजा लें । भविष्य के बारे में बाद में बात करेंगे।’’

skipper @hardikpandya7 and his team are geared up  for their tour of New Zealand starting 18th Nov.

Watch it live and exclusive only on Prime Video.#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/Mi4j63Rzf0

— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 16, 2022
न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे । श्रृंखला में विराट, रोहित, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है। उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है।

पंड्या ने कहा ,‘‘ सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है लेकिन जिन्हें चुना गया है , वे भी डेढ दो साल से खेल रहे हैं। उन्हें काफी मौके दिये गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं।उनके लिये काफी रोमांचित हूं। नये खिलाड़ी, नयी ऊर्जा, नया रोमांच।’’उन्होंने कहा ,‘‘ कइयों के लिये यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां अच्छा खेलने पर वे चयन का दावा पुख्ता कर सकेंगे।’’

भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा था कि भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद कुछ हासिल नहीं किया है और सीमित ओवरों के इतिहास में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में हमेशा नाकाम रही है।

इस बारे में पूछने पर पंड्या ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। खराब खेलने पर लोग आलोचना करेंगे ही जिसका हम सम्मान करते हैं। खेल में हर कोई बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करता है । हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी