महिला वनडे रैंकिंग में हरमनप्रीत छठे नंबर पर

मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (23:54 IST)
लंदन। आईसीसी महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की तूफानी पारी खेलने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे विश्व रैंकिंग में सात स्थानों की लंबी छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गईं।
                
हरमनप्रीत ने फाइनल में भी इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत अब वे महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत के अलावा कप्तान और रन मशीन मिताली राज 573 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 
               
मिताली से आगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग 763 अंकों के साथ शीर्ष पर और एल्सी पैरी मिताली से 12 अंक पीछे 741 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की एमी सर्थवेट और सुजी बेट्स क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। 
              
हरमनप्रीत के अलावा फाइनल में 86 रन की शानदार पारी खेलने वाली पूनम राउत पांच स्थानों की छलांग लगाकर 14वें और फाइनल में ही 35 रन बनाने वाली वेदा कृष्णामूर्ति सात स्थानों की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 26वें नंबर पर पहुंच गई हैं। 
                
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी चार स्थान ऊपर उठकर 652 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। गोस्वामी के अलावा शिखा पांडे 12वें और लेग स्पिनर पूनम यादव छह स्थानों की छलांग लगाकर 444 अंकों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 28वें नंबर पर पहुंच गई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें