इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया वाली गलती दोहराई हरमनत प्रीत कौर ने (Video)

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (16:00 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट कप्तान हरमनतप्रीत कौर ने एक बार वही गलती मैदान पर दोहरा दी जिसके कारण भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप से हाथ धोना पड़ा था। डीवाए पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पहला टेस्ट खेल रही हरमनप्रीत कौर 50 रनों के मुहाने पर खड़ी थी लेकिन वह अपनी गलती से रन आउट हो गई।

हरमनप्रीत कौर आराम से क्रीज में आ जाती लेकिन उनका बल्ला पिच पर धंस गया और वह क्रीज की लाईन के बिल्कुल पास होकर भी रन आउट हो गई। इस रनआउट का वीडियो ट्विटर पर खासा वायरल हुआ।

And again Harmanpreet Kaur gets out similar fashion...#HarmanpreetKaur #INDvENG pic.twitter.com/lX4QZLnYAl

— Ajay Ahire (@Ajayahire_cric) December 14, 2023
गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्वकप में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे ही रन आउट हो गई थी। यह मैच भारत की पकड़ में हरमनप्रीत कौर की वजह से ही आया था। लेकिन उनके रनआउट होने के कारण भारत यह मैच हारकर टी-20 विश्वकप से बाहर हो गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी