रेलवे ने माफ किया बांड, पंजाब पुलिस में डीएसपी बनेंगी हरमनप्रीत

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (08:57 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर के रोजगार बांड को माफ कर दिया है जिससे इस महिला क्रिकेटर का एक मार्च को पंजाब पुलिस में बतौर डीएसपी शामिल होने के लिए रास्ता साफ हो गया है।
 
राज्य सरकार ने रेलवे से बांड की माफी संबंधी औपचारिक पत्र प्राप्त कर लिया है जिससे हरमनप्रीत अब डीएसपी के तौर पर सेवा निभाएगी।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे ने पंजाब सरकार को एक पत्र लिखकर बताया है कि कैप्टन सिंह का बांड समाप्त करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है जिससे अब यह क्रिकेटर पुलिस अधिकारी बनने का अपना सपना साकार कर सकेगी।
 
मुख्यमंत्री ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य को हरमनप्रीत कौर के पुलिस में शामिल होने से गर्व महसूस होगा और उनको विश्वास है कि यह लडक़ी लगातार बुलंदियों को छूती रहेगी और पंजाब का मान बढ़ाती रहेगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी