चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपने 4 ओवरों में 64 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इस तरह से वे भारत की तरफ से 1 पारी में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जोगिंदर शर्मा के नाम पर था जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 4 ओवरों में 57 रन लुटाए थे।
संयोग से भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी चहल के नाम पर ही है। उन्होंने फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में चहल जहां विश्व टी-20 क्रिकेट में तीसरे स्थान पर हैं वहीं सबसे खराब प्रदर्शन के मामले में भी संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आयरलैंड के बैरी मैकार्थी (4 ओवरों में 69 रन) और दक्षिण अफ्रीका के कॉइल एबोट (4 ओवरों में 68 रन) सबसे महंगे गेंदबाजों की सूची में पहले 2 स्थान पर हैं। इनके बाद चहल सहित जेम्स एंडरसन, सनथ जयसूर्या, एंड्रयू टाइ और बेन व्हीलर का नंबर आता है। न्यूजीलैंड के व्हीलर ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आकलैंड में 3.1 ओवरों में 64 रन लुटाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के टाइ ने भी इसी मैच में 4 ओवरों में 64 रन दिए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह 8वां अवसर है जबकि किसी भारतीय गेंदबाज ने 1 पारी में 50 या इससे अधिक रन लुटाए। चहल का दूसरी बार इस सूची में नाम दर्ज हुआ है और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 4 ओवरों में 52 रन दिए थे लेकिन तब उन्हें 4 विकेट भी मिले थे।