ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हुए जॉस बटलर, जानें किसे मिली कप्तानी

WD Sports Desk

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (12:22 IST)
AUSvsENG ऑस्‍ट्रेलिया के साथ होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से चोटिल जॉस बटलर बाहर हो गयेे है और उनकी जगह हैरी ब्रूक को इंग्‍लैंड टीम का कप्‍तान बनाया गया है।

ब्रूक ने इससे पहले भी कई बार कप्तानी की भूमिका निभाई है। वह 2018 में अंडर-19 विश्‍व कप में भी इंग्‍लैंड के कप्‍तान थे। वह 2022 में टी20 ब्‍लास्‍ट में यॉर्कशर के लिए चार मैचों में कप्‍तान बनाये गये थे और इस वर्ष द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्‍तानी की। उनकी कप्‍तानी में टीम ने छह में से पांच मैच जीते लेकिन नॉकआउट स्‍टेज से मामूली अंतर से चूक गई। श्रीलंका पर 2-1 से मिली टेस्‍ट श्रृंखला जीत में भी वह टीम के उपकप्‍तान थे, टीम प्रबंधन उनको लंबे समय कप्‍तान के विकल्‍प के तौर पर देख रहा है। फिल सॉल्‍ट मौजूदा टी-20 श्रृंखला में कप्‍तानी संभाल रहे हैं।

ALSO READ: बाबर आजम के आउट होने के बाद स्टेडियम हुआ खाली, दिलाई शाहिद अफरीदी की याद (Video)

A change for England ahead of their ODI series against Australia

More from #ENGvAUS  https://t.co/zQuD1eAeE3 pic.twitter.com/voLleGJ9v8

— ICC (@ICC) September 16, 2024
बटलर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में इंग्‍लैंड टीम के साथ हैं और उनके नवंबर में कैरेबियाई दौरे पर वापसी करने की उम्‍मीद है। पहले दो टी-20 में लिविंगस्‍टन के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी एकदिवसयी टीम में वापसी हुई है।

ALSO READ: क्रिकेट को लेकर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की अश्विन के दिमाग की तारीफ

इंग्‍लैंड ने यह भी पुष्टि की कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉश हल चोट के कारण एकदिवसीय सीरीज का हिस्‍सा नहीं होंगे। टीम के प्रवक्‍ता ने बताया कि हल को एहतियात के तौर पर टीम से बाहर रखा गया है है।उल्लेखनीय है पांच मैचों की एकदिववसीय श्रृंखला गुरुवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगी और 29 सितंबर तक चलेगी।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी