19 गेंदों में 50 रन बनाए ट्रेविस हेड ने, ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से जीता पहला T20I

WD Sports Desk

गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (12:59 IST)
AUSvsENG ट्रेविस हेड के 19 गेंद में अर्धशतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया।

आस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन गेंद बाकी रहते 179 रन पर आउट हो गई। पावरप्ले में आस्ट्रेलिया ने 86 रन बनाये थे और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 118 रन था। एक समय लग रहा था कि आस्ट्रेलिया 200 का आंकड़ा पार करेगा। हेड ने 19 गेंद में अर्धशतक जमाते हुए 59 रन बनाये जिसमें आठ चौके और चार छक्के थे।

Australia's bowlers finish the job in Southampton as the tourists take a 1-0 T20I series lead #AUSvENG  https://t.co/VbQdcSK9gK pic.twitter.com/KPdgetP4wa

— ICC (@ICC) September 11, 2024
इंग्लैंड को चोटिल कप्तान जोस बटलर की कमी खली। उसने चार विकेट 52 रन पर गंवा दिये। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (37) और सैम कुरेन (18) ने वापसी की कोशिश करते हुए पांचवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड ने इसके बाद दस गेंद के भीतर तीन विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर सात विकेट पर 113 रन हो गया । पूरी टीम चार गेंद बाकी रहते 151 रन पर आउट हो गई।बाकी दो मैच कार्डिफ में शुक्रवार को और मैनचेस्टर में रविवार को खेले जायेंगे। इसके बाद पांच मैचों की वनडे श्रृंखला होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी