टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में कैच ड्रॉप करने वाले हसन अली को नहीं आयी थी 2 दिन तक नींद, 500 कैच पकड़े थे नेट्स में

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (16:41 IST)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि टी-20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड का कैच टपकाने के बाद वह 2 रात तक नहीं सो पाए थे।

क्रिकेट पाकिस्तान को दिए गए इंटरव्यू में हसन अली ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि"वह वाक्या मैं कभी नहीं भूल सकता। वह ऐसे वक्त पर हुआ जब टीम जीत रही थी लेकिन उसके बाद खेल की सूरत ही बदल गई।"

हसन अली ने आगे कहा "इस बात को मैंने अभी तक छुपाया लेकिन आज मैं यह कहना चाहता हूं कि सेमीफाइनल के 2 दिन तक मैं सो नहीं पाया था"। हसन अली ने कहा "मेरी पत्नी इसे लेकर काफी परेशान थी। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम 2 दिन से एक मिनट के लिए भी नहीं सोए हो।" इसके बाद उनको बांग्लादेश दौरे के लिए जाना था। इस बात से भी उनकी पत्नी खासा चिंतित थी।

बांग्लादेश दौरे के लिए फ्लाइट पकड़ने पर हसन अली लगातार खुद को समझा रहे थे कि इस वाक्ये से आगे बढ़ना होगा। बांग्लादेश पहुंचने के बाद उन्होंने नेट प्रैक्टिस में 2-3 दिन में 500 कैच पकड़े ताकि फिर यह भयानक अनुभव ना देखने को मिले। इसके अलावा उन्होंने अपनी नो बॉल कम करने पर भी काम किया।

ट्वीट कर माफी भी मांगी थी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि वह किसी भी अन्य व्यक्ति से अधिक निराश हैं और उन्होंने अपने करियर के इस खराब दौर से उबरते हुए मजबूत होकर वापसी करने का वादा किया।




 pic.twitter.com/4xiTS0hAvx

— Hassan Ali  (@RealHa55an) November 13, 2021
सन ने ट्वीट किया था ,‘‘मुझे पता है कि आप सभी निराश हो क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों के मुताबित नहीं था लेकिन आप मेरे से अधिक निराश नहीं हो। मेरे से अपनी अपेक्षाएं मत बदलिए। मैं शीर्ष स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करना चाहता हूं इसलिए दोबारा कड़ी मेहनत शुरू कर दी है।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘यह दौर मुझे मजबूत बनाएगा। सभी संदेशों, ट्वीट, पोस्ट, फोन और दुआओं के लिए धन्यवाद- इनकी जरूरत है।’’

कैच से फिसल गया था मैच

हसन ने दुबई में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल के आखिरी लम्हों (19वें ओवर) में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर डीप मिडविकेट पर मैथ्यू वेड का कैच टपकाया और उनकी यह गलती महंगी साबित हुई जब आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को पांच विकेट की जीत के साथ फाइनल में जगह दिला दी। हसन अली गेंदबाजी में भी खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पैल में 44 रन दिए।

ALSO READ: पाक दौरे पर जाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इस कंगारू गेंदबाज ने दिया यह बयान

इसके साथ ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शानदार अभियान का अंत भी हो गया। बाबर आजम की टीम ने ग्रुप चरण में लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।सेमीफाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैड को फाइनल में पटखनी देकर टी-20 विश्वकप भी अपने नाम किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी