GTvsSRH सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 51वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस के बाद कमिंस ने कहा कि उनकी टीम के पास अभी भी अवसर है। उन्होंने कहा कि आज टीम में कोई बदलाव नहीं है।वहीं गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करते लेकिन अधिक फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि मुंबई के खिलाफ भी उनकी टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, करीम जनत आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर गेराल्ड कोएत्जी को एकादश में जगह दी गई है।(एजेंसी)