हैदराबाद ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

WD Sports Desk

शुक्रवार, 2 मई 2025 (19:00 IST)
GTvsSRH सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 51वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस के बाद कमिंस ने कहा कि उनकी टीम के पास अभी भी अवसर है। उन्होंने कहा कि आज टीम में कोई बदलाव नहीं है।वहीं गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करते लेकिन अधिक फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि मुंबई के खिलाफ भी उनकी टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, करीम जनत आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर गेराल्ड कोएत्जी को एकादश में जगह दी गई है।(एजेंसी)

 Toss @SunRisers won the toss and elected to field against @gujarat_titans

Updates  https://t.co/u5fH4jQrSI#TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/IEMnrgyUTA

— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

गुजरात टाइटंस (एकादश): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद (एकादश) : अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), कमिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादट, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी