कोविड 19 से 2021 का सत्र भी हो सकता है प्रभावित, वैश्विक खेल पड़ेगा संकट में : ECB

बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (14:18 IST)
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष इयान वाटमोर का मानना है कि अगर कोविड-19 के कारण अगला घरेलू सत्र भी प्रभावित होता है तो इससे बहुत नुकसान होगा और वैश्विक खेल संकट में पड़ जाएगा।
ALSO READ: Corona काल में क्रिकेट की वापसी से डेविड वार्नर हुए खुश...
वाटमोर ने पिछले सप्ताह अपना पद संभाला था। उन्होंने कोलिन ग्रेव्स की जगह ली है। कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी थीं तथा वाटमोर ने कहा कि ईसीबी को इस साल कम से कम 10 करोड़ पौंड का नुकसान होना तय है और यह 18 करोड़ पौंड तक जा सकता है। कोविड-19 से पहले ईसीबी ने 2020 में 47 करोड़ 50 लाख पौंड की कमाई का अनुमान लगाया था।
 
उन्होंने ईसीबी की वेबसाइट पर अपने ब्लॉग में लिखा कि 2020 सत्र के नुकसान से उबरने के लिए समान महत्वाकांक्षा की मानसिकता की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर यह वैश्विक स्वास्थ्य संकट अगले साल भी खेल को प्रभावित करता है तो स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी