बांग्‍लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन Corona से संक्रमित

बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (08:13 IST)
ढाका। बांग्‍लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और टीम के स्ट्रेंथऔर कंडिशनिंग कोच निक ली कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
 
बीसीबी ने श्रीलंका दौरे से पहले सोमवार को 17 खिलाड़ियों और सात स्टाफ सहित 24 सदस्यों को टेस्ट किया गया था। ली का गत अगस्त को दुबई में टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद 23 अगस्त को उनका नतीजा नेगेटिव आया था। ढाका आने पर वे 14 दिनों तक क्वारेंटीन में रहे थे।

बीसीबी के स्पोटर्स फिजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा, कोरोना के लिए हमारे कंसलटेंट ली के मामले को देख रहे हैं कि क्या यह नए तरीके से कोरोना संक्रमित हुए हैं या पहले से संक्रमित थे। मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन के अनुसार श्रीलंका दौरे को देखते हुए नियमानुसार 37 सदस्यों का टेस्ट कराया गया। बीसीबी ने इससे पहले एहतियातन व्यक्तिगत रुप से ट्रेनिंग करने की इजाजत दी थी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी