विराट कोहली बने आईसीसी 'क्रिकेटर एंड कैप्टन ऑफ द ईयर'

गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (13:49 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की ज़मीन पर 25 वर्षों बाद भारतीय कप्तान सीरीज़ जीतने का मौका भले ही गंवा बैठे हों लेकिन स्टार खिलाड़ी का आईसीसी अवार्ड में जलवा दिखाई दिया, जहां उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है।


विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से दिए जाने वाले अवॉर्डों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। भारत के स्टार खिलाड़ी को इसी के साथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है।

यह ट्रॉफी विराट ने वर्ष 2012 में पहली बार अपने नाम की थी। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के सिर सजा है जो दुनिया के मौजूदा नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज़ हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी टीम को प्रतिष्ठित एशेज़ ट्रॉपी में 4-0 से जीत दिलाई है। आईसीसी ने गुरुवार को इन पुरस्कारों की घोषणा की। वैश्विक संस्था की ओर से दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं जिन्हें ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना गया है। कलाई के गेंदबाज़ चहल को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 25 रन पर छह विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चुना गया है। यह दिलचस्प है कि आईसीसी द्वारा चुने गए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटरों में पिछले पांच वर्षों में चार ऑस्ट्रेलियाई के खिलाड़ी रहे हैं।

वर्ष 2013 में माइकल क्लार्क, वर्ष 2014 में मिशेल जॉन्सन, वर्ष 2015 में स्मिथ और वर्ष 2017 में स्मिथ विजेता बने हैं। वनडे में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए विराट सबसे आगे थे। 29 वर्षीय बल्लेबाज़ ने क्वालिफिकेशन अवधि के दौरान वनडे में अपने 32 शतक पूरे किए हैं और इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी के भी नज़दीक पहुंच गए हैं।

विराट ने कहा कि मेरे लिए 2016 का वर्ष बेहतरीन रहा और मैं 2017 में भी अपनी लय कायम रख सका। मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा ताकि इसी तरह खेल सकूं। आईसीसी के अन्य अवॉर्डों में पाकिस्तान के हसन अली को सर्वश्रेष्ठ 'एमर्जिंग प्लेयर' अवॉर्ड जबकि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।

हसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 19 रनों पर तीन विकेट लिए थे। वहीं राशिद ने वर्ष 2017 में अफगानिस्तान के लिए 60 विकेट चटकाए जो कैलेंडर वर्ष में एसोसिएट टीम के किसी खिलाड़ी का यह रिकॉर्ड प्रदर्शन है। 

मरायस एरासमस को लगातार दूसरे वर्ष आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ अंपायर के तौर पर डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के लिए चुना है। एरासमस वर्ष 2010 में आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल का हिस्सा बने थे और 47 टेस्टों और 74 वनडे मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है।

वह 26 ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायर रहे हैं। इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉपी के दौरान पाकिस्तान की जीत को आईसीसी की तरफ से 'फैन्स मोमेंट ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया है। पाकिस्तान ने चिरप्रतिद्वंद्वी भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।

वर्ष 2009 के बाद यह पाकिस्तान की पहली आईसीसी ट्रॉफी भी थी। इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज आन्या श्रबसोले को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। आईसीसी महिला विश्वकप में आन्या ने उनसे सेमीफाइनल हारी दक्षिण अफ्रीकी टीम कप्तान डेन वान निकर्क को रोते हुए चुप कराया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी