शनिवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान एक असत्यापित वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें प्लंकेट गेंद पर अंगुली फेरते नजर आ रहे थे और गेंद एक तरफ से बेहद खुदरी हुई नजर आ रही थी। इंग्लैंड ने बड़े स्कोर वाला यह मैच 12 रन से जीता था। इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 373 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 361 रन तक पहुंची थी।
माना जा रहा है कि आईसीसी ने वीडियो को देख लिया है तथा उन्होंने इस मामले की पुष्टि भी कर ली है। आईसीसी ने इस मामले में प्लंकेट से बात भी की है। आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा कि आईसीसी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही असत्यापित वीडियो से अवगत है। मैच अधिकारी इस बात से संतुष्ट है कि गेंद के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी की कोशिश नहीं की गई है तथा पूरे मुकाबले में गेंद की जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं पाया गया है।