आईसीसी ने स्मार्ट वॉच पहनकर खेलने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार

शुक्रवार, 25 मई 2018 (15:05 IST)
दुबई। मैच फिक्सिंग, सट्टेबाज़ी, स्पॉट फिक्सिंग और तमाम तरह के भ्रष्टाचारों को लेकर बदनाम हो चुके पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से लार्ड्स टेस्ट के दौरान स्मार्ट वॉच पहनकर खेलने के लिए फटकार लगाई गई।


इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज़ हसन अली ने बताया कि आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से स्मार्ट वॉच नहीं पहनने के लिए कहा है ताकि वे मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों से बच सकें।

आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मेहमान टीम के खिलाड़ियों से लार्ड्स में जाकर बात की और उन्होंने खिलाड़ियों को स्मार्ट वॉच नहीं पहनने की हिदायत दी क्योंकि इन घड़ियों में संदेश रिकॉर्ड करके भेजने से लेकर बातें रिकॉर्ड करने और फोन करने की सुविधा होती है।

पाकिस्तानी गेंदबाज़ हसन ने कहा, मुझे नहीं पता कि किस खिलाड़ी ने मैच के दौरान स्मार्ट वॉच पहनी हुई थी, लेकिन हां, आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के एक अधिकारी ने हमसे आकर बात की और कहा कि इसे पहनकर खेलने की अनुमति नहीं है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन काफी अच्छा खेल दिखाया और इंग्लैंड को 184 रन पर ऑल आउट करने के बाद दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 50 रन बना लिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी