दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से मिली ताजा जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है और उनहोंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।
ALSO READ: टेस्ट क्रिकेट मैच में टीम इंडिया के सबसे सफल कोच नहीं हैं रवि शास्त्री, जानिए क्यों...
स्मिथ के अलावा तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। क्रिकेट परिषद ने एशेज सीरीज के ड्रॉ समाप्त होने के बाद जारी टेस्ट रैंकिंग में इसकी जानकारी दी। फाइनल मैच में इंग्लैंड ने 135 रन की जीत दर्ज की और सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त रही थी।