आईसीसी टी-20 रैंकिंग : राहुल टॉप-3 में शामिल, टीम इंडिया दुसरे स्थान पर
मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (13:10 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लोकेश राहुल आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल हो गए है। वहीं टीम इंडिया भी दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह तीन पायदान आगे बढ़कर टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। फिंच ने हाल ही में जिम्बाब्वे में हुई टी-20 ट्राई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 172 रनों की पारी खेली थी जो टी-20 में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।
फिंच के बाद रैंकिंग में दुसरे स्थान पर पाकिस्तान के फखर जमां है, उनके 842 अंक है। उन्होने 44 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। भारतीय स्टार लोकेश राहुल इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।
राहुल ने पिछले चार टी-20 मैचों में 70, 101 नाबाद, 6 और 19 रन की पारियां खेलीं जिससे उन्होंने 9 पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वह अब इस प्रारूप में भारत के नंबर एक बल्लेबाज हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है और इसलिए वे चार पायदान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए है।
आईसीसी टीम रैंकिंग में भारतीय टीम भी आगे बढ़ने में सफल रही। भारत ने आयरलैंड को 2-0 और इंग्लैंड को 2-1 से हराया था जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान ट्राई सीरीज में जीत के बाद रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है। पाकिस्तान की लगातार 9वीं टी-20 सीरीज में जीत थी। वहीं भारत ने लगातार छठी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। पाकिस्तान के 132 और भारत के 124 अंक हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में युजवेंद्र चहल एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, लेकिन स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में पांच विकेट लेने का फायदा मिला और वह 41 पायदान आगे बढ़कर 34वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पांच पायदान ऊपर 29वें स्थान पर पहुंच गए है।
अफगानिस्तान के राशिद खान और पाकिस्तान के शादाब खान गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय (7वें) और बिली स्टेनलेक (19वें) तथा इंग्लैंड के आदिल रशिद (9वें), लियाम प्लंकेट (11वें) और डेविड विली (12वें) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।