आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल मैच से बारिश ने लिया यू टर्न

शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (17:37 IST)
मेलबोर्न। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों के बारिश से बुरी तरह प्रभावित होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले के दिन मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है और बारिश का कोई खतरा नहीं है। 
 
मौसम विभाग के अनुसार मेलबोर्न में रविवार को बारिश का कोई खतरा नहीं है और अच्छी धूप निकलेगी। आसमान के भी साफ़ रहने की उम्मीद है हालांकि शाम के समय थोड़ी ठंड हो सकती है लेकिन बारिश की आशंका न के बराबर है। फ़ाइनल के लिए यह भी राहत की बात है कि इसके लिए रिज़र्व डे रखा गया है। 
 
बारिश के कारण मैच नहीं होने की स्थिति में मैच सोमवार को रिज़र्व डे वाले दिन कराया जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में इस तरह से कोई व्यवस्था नहीं थी। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था और भारत ने अपने बेहतर ग्रुप रिकॉर्ड के कारण फ़ाइनल में जगह बना ली थी। 
 
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल भी बारिश से प्रभावित रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हरा कर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी