कार्डिफ। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की 153 रनों की आकर्षक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 12 मुकाबले में बांग्लादेश को 106 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। मैच का हाईलाइट्स....
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से हराया
बांग्लादेश का दसवां विकेट गिरा, मुस्तफिजूर रहमान आउट
जोफ्रा आर्चर ने मुस्तफिजूर रहमान (0) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया
48.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 280/10
बांग्लादेश का नौंवां विकेट गिरा, मेहदी हसन आउट
जोफ्रा आर्चर ने मेहदी हसन (12) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया
48.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 280/9
बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा, मोहम्मद सैफुद्दीन आउट
बैन स्टोक्स ने मोहम्मद सैफुद्दीन (5) को बोल्ड किया
45.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 264/8
बांग्लादेश का सांतवां विकेट गिरा, महमुदुल्लाह आउट
मार्क वुड ने महमुदुल्लाह (28) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया
45 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 261/7
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, मोसादिक हुसैन आउट
बैन स्टोक्स ने मोसादिक हुसैन (26) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट किया
43.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 254/6
40 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 224/5
महमुदुल्लाह 16 और मोसादिक हुसैन 5 रन बनाकर नाबाद
बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, शाकिब अल हसन आउट
बैन स्टोक्स ने शाकिब अल हसन (121) को बोंल्ड किया
39.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 219/5
35 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 186/4
महमुदुल्लाह 7 और शाकिब अल हसन 104 रन बनाकर नाबाद
30 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 170/4
महमुदुल्लाह 0 और शाकिब अल हसन 95 रन बनाकर नाबाद
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद मिथुन आउट
आदिल रशीद ने मोहम्मद मिथुन (0) को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट किया
29.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 170/4
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, मुश्फिकुर रहीम आउट
लियाम प्लंकेट ने मुश्फिकुर रहीम (44) को जेसन रॉय के हाथों कैच आउट किया