वेस्टइंडीज आईसीसी टी-20 विश्व कप का मौजूदा चैम्पियन है। इस मैच में टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में होगी। टीम में क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल सरीखे खिलाड़ी होंगे। चैरिटी मैच से होने वाली आमदनी को तूफान से क्षतिग्रस्त पांच स्टेडियमों और सामुदायिक क्रिकेट सुविधाओं के पुनर्निर्माण और नवीनीकरण के लिए दिया जाएगा। (भाषा)