राशिद, तमीम, शाकिब विश्व एकादश के लिए खेलेंगे

सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (18:01 IST)
लंदन। अंतरराष्ट्रीय टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अफगानिस्तान के राशिद खान के अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर 31 मई को खेले जाने वाले चैरिटी मैच में आईसीसी विश्व एकदश की ओर से खेलने की पुष्टि की है।
 
 
इस मैच का आयोजन पिछले साल कैरिबियाई देशों में तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुनर्निर्माण के लिए राशि जुटाने के लिए हो रहा है। इन तीनों से पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक के अलावा श्रीलंका के तिसारा परेरा ने भी मैच में खेलने की पुष्टि की है।
 
आईसीसी विश्व एकादश का नेतृत्व इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे। आने वाले दिनों में टीम के साथ कुछ और बड़े नाम जुड़ेंगे। 
 
वेस्टइंडीज आईसीसी टी-20 विश्व कप का मौजूदा चैम्पियन है। इस मैच में टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में होगी। टीम में क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल सरीखे खिलाड़ी होंगे। चैरिटी मैच से होने वाली आमदनी को तूफान से क्षतिग्रस्त पांच स्टेडियमों और सामुदायिक क्रिकेट सुविधाओं के पुनर्निर्माण और नवीनीकरण के लिए दिया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी