इंजमाम उल हक के भतीजे ने कोहली और रोहित को वनडे रैंकिंग में पछाड़ा

बुधवार, 15 जून 2022 (15:50 IST)
अमूमन पाकिस्तान बल्लेबाजी की धुरी बाबर आजम ही माने जाते हैं और यह खबरें भी आम हो चली है कि बाबर आजम ने विराट कोहली या फिर किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज को क्रिकेट के किसी प्रारूप की रैंकिग में पछाड़ दिया हो लेकिन अब एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्श कर वह 815 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे नीचे विराट कोहली 811 और कप्तान रोहित शर्मा 791 अंको के साथ खड़े हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 892 अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाजी लचर होने के लिए कई समय से जानी जाती है इस कारण यह आश्चर्य का विषय है कि 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज रैंकिंग के शीर्ष 2 पर बने हुए हैं।

 @babarazam258 retains No.1 spot in the rankings
 Career-best ranking for @ImamUlHaq12 in ODIs

The star  duo occupy the top two spots in the ICC ODI Rankings  pic.twitter.com/hDOZalppVf

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 15, 2022
इसके अलावा टी-20 में भी कुछ यही सूरत ए हाल है। भारत के खिलाफ अब तक कोरोना के कारण बैंच पर बैठे एडम मार्करम के 3 टी-20 नहीं खेलने के कारण मोहम्मद रिजवान बाबर आजम के बाद विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।

@babarazam258 stays on top
 @iMRizwanPak moves to second place

The  opening pair dominate the ICC T20I Rankings  pic.twitter.com/nHy5ruYt6f

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 15, 2022
टी-20 में बाबर आजम के 818 अंक है तो विकेटकीपर रिजवान के 794 अंक है। गौरतब है कि इन दोनों ने ही टी-20 विश्वकप में खासे रन जोड़े थे। पिछले साल भी दोनों ही टी-20 में रन बनाने में अव्वल थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी