नागपुर। कप्तान विराट कोहली के 40वें शतक (116) के बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 8 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से अग्रता प्राप्त कर ली है। बेहद रोमांचक मुकाबले का फैसला आखिरी ओवर में हुआ, जब विजय शंकर ने एडम जंपा को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की पारी को 49.3 ओवर में 242 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने 48.2 ओवर में 250 रन बनाए थे। वनडे में 500वां मैच जीतने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 558 वनडे जीते हैं। मैच के हाईलाइट्स...